Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी के सिकंदर अली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ‘ऑल राजस्थान सिलावट वेलफेयर सोसायटी’ के प्रदेश मीडिया प्रभारी बने

सिकन्दर अली (फाइल फोटो)

केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी निवासी सिकंदर अली को ‘ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वेलफेयर सोसायटी’ में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। भीलवाड़ा में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह बैठक प्रदेश संरक्षक इम्तियाज अली व प्रदेश अध्यक्ष हाजी अब्दुल अजीज सिलावट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नियुक्ति के बाद सिकंदर अली ने कहा कि सिलावट समाज आर्थिक व शैक्षिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है। इस स्थिति को सुधारना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने व सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के लोगों तक पहुंचाने के लिए एक प्रभावी कार्य योजना तैयार करने की बात कही।

पदाधिकारियों ने दी बधाई: अजमेर जिला अध्यक्ष रफीक सिलावट सहित पूरे सिलावट समाज ने सिकंदर अली को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी तथा उनसे समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया। इस मौके पर संरक्षक इम्तियाज अली, प्रदेश अध्यक्ष हाजी अजीज सिलावट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोइनुद्दीन सिलावट, प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहिद, प्रदेश कोषाध्यक्ष एडवोकेट सलीम गोरी, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद बशीर, मोहम्मद शरीफ सिलावट, जाकिर हुसैन सिलावट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में आल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वेलफेयर सोसायटी के विभिन्न पदों पर भी नियुक्ति दी गई।

Exit mobile version