Monday, September 1, 2025
Homeशिक्षाकेकड़ी के होनहारों ने 12वीं बोर्ड में गाड़े झंडे, 90% से अधिक...

केकड़ी के होनहारों ने 12वीं बोर्ड में गाड़े झंडे, 90% से अधिक अंक लाकर बढ़ाया शहर का मान

केकड़ी, 23 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी हो गया। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय से ऑनलाइन जुड़कर परिणाम की घोषणा की। बोर्ड ने तीनों सब्जेक्ट (साइंस, कॉमर्स और आट्र्स) का परिणाम एक साथ जारी किया। आर्ट्स का परिणाम 97.70%, कॉमर्स का परिणाम 99.07% व विज्ञान का परिणाम 94.43% रिजल्ट रहा है। इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

इतने बच्चे हुए शामिल साइंस में 2 लाख 73 हजार 984 विद्यार्थी शामिल हुए। कॉमर्स में 28 हजार 250 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। आट्र्स में सबसे अधिक 5 लाख 87 हजार 475 विद्यार्थी पंजीकृत थे। वरिष्ठ उपाध्याय में 3,907 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परिणामों में केकड़ी के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर केकड़ी का नाम रोशन किया है। इनमे सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चे शामिल है।

ये है सरकारी विद्यालयों के होनहार

कृष्णा कुमारी मीणा, कला संकाय, 97.40 प्रतिशत
सेजल नामा, कला संकाय, 96.40 प्रतिशत
खुशबू माली, कला संकाय, 94.20 प्रतिशत
सुहाना कुरैशी, विज्ञान संकाय, 95.40 प्रतिशत
पायल जांगिड़, विज्ञान संकाय, 94.20 प्रतिशत
मनीषा कंवर, विज्ञान संकाय, 92.60 प्रतिशत

संबंधित समाचार पढ़िए…

RELATED ARTICLES