Site icon Aditya News Network – Kekri News

खाटू श्याम व लक्ष्मी नारायण मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव: सेवाओं के लिए लगीं बोलियां, भक्तों ने दिखाया उत्साह

खाटू श्याम व लक्ष्मी नारायण मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव: सेवाओं के लिए लगीं बोलियां, भक्तों ने दिखाया उत्साह

केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर रोड स्थित पोकी नाडी बालाजी प्रांगण में स्थित खाटू श्याम मंदिर व लक्ष्मी नारायण मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव आगामी 23 व 24 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार शाम मंदिर प्रांगण में विशेष बोली कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर विभिन्न सेवाओं का लाभ लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष चंचल कुमार चौकड़ीवाल ने बताया कि पाटोत्सव के दौरान बाबा श्याम व भगवान लक्ष्मी नारायण की विभिन्न सेवाओं के लिए बोलियां लगाई गई। इसमें बालाजी महाराज के मंदिर की ध्वजा का लाभ शैलेश झंवर, लक्ष्मीनारायण मंदिर की ध्वजा का लाभ अभिषेक जैन व खाटू श्याम मंदिर की ध्वजा का लाभ अजय तोषनीवाल को प्राप्त हुआ।

ये भी बने लाभार्थी: छप्पन भोग का लाभ शैलेश झंवर, श्याम बाबा के नगर भ्रमण का लाभ अभिषेक व हाथी की सवारी का लाभ श्याम चौकड़ीवाल ने लिया। इसके अलावा बाबा श्याम के बागा (पोशाक) की सेवा श्री श्याम सांवरा ट्रेडिंग कम्पनी दिल्ली द्वारा ली गई। इसी प्रकार मंदिर श्रृंगार का लाभ धूपिया परिवार एवं इत्र अभिषेक व भैरूजी की ध्वजा का लाभ गुप्त सज्जनों ने लिया। लक्ष्मीनारायण भगवान के अभिषेक का लाभ रामकिशोर बियाणी, बाबा श्याम के अभिषेक का लाभ हरीश कोडवानी व शिव परिवार की ध्वजा का लाभ लालाराम चौधरी को मिला।

Exit mobile version