Site icon Aditya News Network – Kekri News

खाटू श्याम मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव: भजनों की सरिता में डूबे श्रद्धालु; सांवरिया सेठ मंदिर निर्माण के लिए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने की 11 लाख रुपए की घोषणा, 251 गांवों की प्रभात फेरी व महाप्रसादी के साथ संपन्न हुआ महोत्सव

केकड़ी: भजन संध्या के दौरान सजाई गई आकर्षक झांकी।

केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री खाटू श्याम मंदिर व लक्ष्मी नारायण मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव के अवसर पर आयोजित विराट भजन संध्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर भगवान श्रीराम, श्रीनाथजी व सांवरिया सेठ की मनमोहक झांकियां सजाई गई। भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शत्रुघ्न गौतम व न्यायिक अधिकारी जयमाला पानीकर मौजूद रहे। आयोजन समिति के चंचल चौकड़ीवाल व पार्षद कैलाश चौधरी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

केकड़ी: भजन संध्या के दौरान संबोधित करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

विधायक ने की बड़ी घोषणा: समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि जनसहयोग से निर्मित बाबा खाटू श्याम का यह मंदिर आज क्षेत्र का हृदयस्थल बन गया है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि क्षेत्र में सांवरिया सेठ का भव्य मंदिर बनाने के लिए वे 11 लाख रुपए की राशि प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 5 वर्षों से रुके हुए केकड़ाधीश बालाजी मंदिर का निर्माण कार्य भी 5 करोड़ से अधिक की लागत से पुनः शुरू कर दिया गया है।

केकड़ी: भजन संध्या में प्रस्तुति देते कुंज बिहारी दास महाराज, हेमलता वैष्णव व रिषभ मित्तल।

भजनों पर झूमे श्रद्धालु: भजन संध्या के दौरान वृंदावन से पधारे कुंज बिहारी दास महाराज ने “ब्रज की महिमा है दुनिया से न्यारी” व “ओ राधा तुम्हरे बिना प्रभु श्याम है आधा” जैसे भजनों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। चित्तौड़गढ़ की भजन गायिका हेमलता वैष्णव ने “सांवरिया सेठ दे दे, प्यारा रे मालिक दे दे” व “गाड़यां-गाड़या और हॉतला पर नाम लिखयों सरकार” सुनाकर पांडाल को थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय कलाकार रिभष मित्तल ने गणेश वंदना व वीर हनुमाना के भजनों के साथ संध्या का शानदार आगाज किया।

केकड़ी: भजन संध्या में मौजूद महिला श्रद्धालु।
केकड़ी: प्रभात फेरी में रामधुन गाते श्रद्धालु।

251 गांवों की हरिबोल प्रभात फेरी व महाप्रसादी: पाटोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को एक विशाल हरिबोल प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें 251 गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए। अजमेर रोड स्थित बीजासण माता मंदिर से शुरू हुई यह हरिबोल प्रभात फेरी राजपथ मार्ग, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, सदर बाजार, घंटाघर चौराहा, जूनियां गेट, जयपुर रोड, कृषि उपज मण्डी होते हुए पोकी नाड़ी बालाजी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर जयपुर रोड स्थित गौशाला में विशाल महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

Exit mobile version