केकड़ी, 22 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने अपहरण के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले 9 महीनों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि नायकी निवासी हीरा देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 मार्च 2025 को सापण्दा रोड स्थित सुधा सागर स्कूल के पास उनके बेटे धनराज (22) को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बीच रास्ते में रोका। आरोपियों ने धनराज के साथ मारपीट की तथा उसे जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। गाड़ी में तूफान उर्फ कालूराम मीणा व मानसिंह मीणा निवासी मेवदाकलां व राकेश जाट निवासी भीमड़ावास थे। पुलिस ने इस संबंध में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में एक विशेष टीम का गठन किया तथा तकनीकी साक्ष्य जुटाए व मुखबिरों को सक्रिय किया।

मुखबिर तंत्र से मिली सफलता: पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि आरोपी मानसिंह उर्फ मोनू मीणा (22 वर्ष) पुत्र लालाराम मीणा निवासी गंगानिवास (मानखण्ड) क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में दो अन्य आरोपी तूफान उर्फ कालूराम मीणा व राकेश जाट पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल एवं कांस्टेबल कालूराम व विनोद ने अहम भूमिका निभाई है।

