Saturday, October 25, 2025
Homeशासन प्रशासनकोहड़ा ग्राम पंचायत के प्रशासक (पूर्व सरपंच) पर दबंगाई व महिला से...

कोहड़ा ग्राम पंचायत के प्रशासक (पूर्व सरपंच) पर दबंगाई व महिला से मारपीट का आरोप, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप ग्रामीणों ने की पद से हटाने की मांग

केकड़ी, 24 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोहड़ा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम को उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासक (पूर्व सरपंच) श्रवण बलाई पर दबंगता का आरोप लगाते हुए मारपीट के मामले में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे प्रशासक श्रवण बलाई, उसकी पत्नी व पुत्रों ने सीता देवी पत्नी छीतर खटीक के साथ कथित तौर पर मारपीट की। जब ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो सरपंच व उनके परिवार के सदस्यों ने कथित रूप से पत्थरबाजी की।

सदर थाना पुलिस में दी रिपोर्ट: इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने सदर पुलिस थाने में एक रिपोर्ट भी दी है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से श्रवण बलाई को प्रशासक पद से हटाने एवं उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान किशनलाल, रामरतन, धनराज जाट, चंद्रप्रकाश, नारायण गुर्जर, योगेंद्र, छोटूलाल खटीक, महेंद्र कुमार, रामदेव, प्रहलाद, लोकेश, रवि रैगर, नरेंद्र, कमलेश, शिवदयाल व राजू सेन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES