केकड़ी, 01 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलिया खुर्द की छात्रा कोमल कुमावत ने कबड्डी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए केकड़ी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कोमल ने सोनीपत (हरियाणा) में आयोजित 35वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता 2025 में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल किया है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्योजी राम मीणा ने बताया कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 27.11.2025 से 30.11.2025 तक चली। इस दौरान छात्रा कोमल कुमावत ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा टीम को पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत: कोमल कुमावत के गांव लौटने पर ग्रामवासियों व विद्यालय परिवार में उत्सव का माहौल बन गया। ग्रामीणों व शाला परिवार ने माला व साफा पहनाकर कोमल का भव्य स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार नामा व समस्त स्टाफ साथियों ने कोमल कुमावत को उसकी इस ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को प्रेरणा मिली है।


