केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी एवं एमएलडी बालिका अकादमी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव ‘जन्माष्टमी’ बड़े ही उल्लास व भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर दोनों परिसरों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, फूलों व झांकियों से सजाया गया। आकर्षक साज-सज्जा ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं की याद ताजा कर दी। छात्र-छात्राओं ने सज-धज कर बाल गोपाल और गोपियों का रूप धारण किया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने राधा-कृष्ण की लीलाओं और बाल्यकाल के दृश्यों पर आधारित सुंदर एवं सृजनात्मक झांकियां प्रस्तुत की।
भक्तिमय माहौल में मनाई जन्माष्टमी: एमएलडी उच्च माध्यमिक अकादमी में कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, निदेशक अनिरुद्ध दुबे व प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्रीकृष्ण की झांकी पर पुष्प अर्पित करके की। विद्यालय परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था। जो भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं की याद दिला रहा था। छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण और गोपियों के वेश में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं। माखन चोरी की लीलाओं के मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने भजन, कीर्तन और नृत्य के माध्यम से अपनी भक्ति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन भगवान कृष्ण की आरती के साथ हुआ, जिसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन: एमएलडी बालिका अकादमी में जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में ‘राधा-कृष्ण बनो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य विनिता जोशी ने बताया कि कृष्ण बनो प्रतियोगिता में चिराग शर्मा ने प्रथम, राधिका साहू ने द्वितीय एवं कार्तिक गहलोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राधा बनो प्रतियोगिता में माहीनूर को प्रथम, प्रियल साहू व तनीषा को द्वितीय एवं योगिता को तृतीय स्थान मिला। अतिथियों ने सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। संस्थान के निदेशक अनिरुद्ध दुबे व आकांक्षा दुबे ने छात्राओं को जन्माष्टमी के महत्व के बारे में बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के उच्चारण और मिठाई वितरण के साथ हुआ।