Site icon Aditya News Network – Kekri News

खान हादसे में मजदूर की मौत, परिजन पर टूटा दुखों का पहाड़

केकड़ी: सावर स्थित खान, जहां हादसा हुआ एवं हादसे के बाद कागजी कार्रवाई करती पुलिस।

केकड़ी, 18 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर कस्बे में मंगलवार को खान हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव देवली स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। जहां बुधवार सुबह पोस्टमार्टम होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवन्तपुरा निवासी रणजीत पुत्र रामा गुर्जर (48) मंगलवार को तिरुपति मार्बल माईन्स में काम कर रहा था। काम करने के दौरान मार्बल पत्थर से मजूदर का पैर फिसल गया। जिससे वह घायल हो गया।

लगभग 20 फीट उंचाई से गिरा मजदूर बताया जाता है कि करीब 20 फीट उंचाई से गिरने से मजूदर के सिर में गंभीर चोट आ गई। हादसे के बाद माईन्स पर काम कर रहे अन्य लोगों ने मजूदर को बाहर निकालकर घायल अवस्था में देवली अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर सावर थाना प्रभारी सुमन चौधरी मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची। चौधरी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। फिलहाल मृतक का शव देवली अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

20 साल से काम कर रहा था मजदूर मृतक रणजीत गुर्जर के एक लड़का विजय व एक लड़की किरण है। मृतक करीब 20 साल से तिरुपति मार्बल माईन्स में वायरसा चलाने का काम कर रहा था। बताया जाता है कि अधिकतर खदानों में खनिज विभाग के नियमों के अनुसार सेफ्टी उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। नियमों की अनुपालना में खान मालिकों की उदासीनता मजदूरों की जान पर भारी पड़ रही है। पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके है। लेकिन विभाग ने आज तक एक भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की।

Exit mobile version