केकड़ी, 01 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने रोडवेज बस में यात्री की जेब से रुपए चोरी करने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से चोरी की गई नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि 30 जुलाई 2025 को सलारी निवासी मुकेश गुर्जर पुत्र सुखलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 जुलाई को उसका भाई राकेश दोपहर करीब 2:49 बजे केकड़ी बस स्टैंड से रोडवेज बस में भिनाय जा रहा था। बस स्टैंड पर किसी अज्ञात चोर ने राकेश की जेब से लगभग 30 हजार रुपए नकद, दो एटीएम कार्ड, गाड़ी की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड चुरा लिए।

पुलिस टीम को देख हड़बड़ाई महिला: पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने बस स्टैंड और उसके आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू की। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केकड़ी बस स्टैंड पर एक संदिग्ध महिला को देखा। पुलिस टीम को देखकर महिला हड़बड़ा गई। पुलिस ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शकुंतला देवी (40) पत्नी सूरज जाति बावरी निवासी सातलखेड़ी जिला कोटा बताया। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया।

यह हुई बरामदगी: पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए 17 हजार 200 रुपए नकद, गाड़ी की आरसी, दो एटीएम कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह महिला और भी किसी चोरी की घटना में शामिल है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हेड कांस्टेबल राकेश मीणा, कांस्टेबल पंकज, रामराज, राकेश, नीरज, श्रवण एवं महिला कांस्टेबल तारामणी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।