केकड़ी, 03 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माधवी महिला सेवा समिति की ओर से रविवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर में लहरिया उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ एवं लक्ष्मीनाथ जी का विशेष व आकर्षक श्रृंगार किया गया। रंग-बिरंगी लहरिया परिधानों में सजी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक भजन गाए और भक्तिमय नृत्य प्रस्तुत कर भोले बाबा को प्रसन्न किया। कार्यक्रम के अंत में भगवान की आरती की गई एवं प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष कौशल्या गर्ग, कोषाध्यक्ष गायत्री बंसल, अलका चौकड़ीवाल, सरोज फतेहपुरिया, उमा फतेहपुरिया, सविता फतेहपुरिया, चंद्रकांता गर्ग, प्रभा गर्ग, रेखा गर्ग, शांत तोषनीवाल, कविता गोयल और रीटा चौकड़ीवाल आदि सदस्य मौजूद रही।
