केकड़ी, 10 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ नगर पालिका में लाखों रुपए के घपले के मामले में अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका सरवाड़ के कनिष्ठ सहायक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में नगर पालिका सरवाड़ के अधिशासी अधिकारी राघव सिंह ने बताया कि आदित्य न्यूज नेटवर्क ई न्यूज द्वारा 28 जून 2024 को प्रकाशित समाचार के आधार पर पालिका स्तर पर दस्तावेजों की जांच की गई। प्रथम जांच के बाद नगर पालिका की ओर से 28 जून 2024 को कनिष्ठ सहायक गोपाल माली को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया गया।
निजी खाते में ट्रांसफर किए रुपए नोटिस में बताया गया कि गोपाल माली ने 11 लाख 32 हजार 709 रुपए नगर पालिका के खाते से मैसर्स विनायक एण्टरप्राइजेज के नाम के खाते में जरिए एयू स्मॅाल फाइनेंस बैंक से नेफ्ट द्वारा हस्तांतरित किए है। जबकि उक्त खाता गोपाल माली का निजी खाता है। इस संबंध में तत्कालीन अधिशासी अधिकारी राघवसिंह मीणा को भी जांच के लिए बुलाया गया। गत 1 जुलाई 2024 को पालिका में उपस्थित होकर राघव सिंह ने बताया कि उक्त वाउचर पर उनके हस्ताक्षर नहीं है। इस दौरान उन्हें नगर पालिका जहाजपुर के साथ सरवाड़ पालिका में अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया है।
वाउचर पर थे ईओ के जाली हस्ताक्षर इस संबंध में रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर पाया गया कि गोपाल माली तत्कालीन कैशियर द्वारा उनके कार्यालय पत्र, बैंक नेफ्ट पत्र व बिल वाउचर पत्र पर जाली हस्ताक्षर किए गए है तथा 11 लाख 32 हजार 709 रुपए की राशि गोपाल माली द्वारा खुद के निजी खाते में हस्तांतरित कर गबन किया गया है। पुलिस ने अधिशासी अधिकारी राघव सिंह की रिपोर्ट पर नगर पालिका सरवाड़ के कनिष्ठ सहायक गोपाल माली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच थानाधिकारी सत्यवान सिंह द्वारा की जा रही है।
समाचार प्रकाशित कर उजागर किया था मामला केकड़ी जिले के प्रमुख न्यूज पोर्टल ‘आदित्य न्यूज नेटवर्क’ पर 28 जून 2024 को ‘सरवाड़ नगर पालिका में लाखों का घोटाला, ठेकेदार के नाम जारी भुगतान किसी ओर के खाते में हुए जमा, अफसर अनजान’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले को प्रमुखता से उजागर किया था। खबर का प्रकाशन होने के बाद जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, कोषाधिकारी केकड़ी अतुल सैनी एवं जिला कलक्टर कार्यालय में लेखाधिकारी राजकुमार गुप्ता को सदस्य बनाया था। जांच कमेटी की रिपोर्ट में भी गोपाल माली को दोषी माना गया था।
संबंधित समाचार भी पढ़िए…
खबर का असर: सरवाड़ मामले में जिला कलक्टर ने गठित की तीन सदस्यीय जांच कमेटी, मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट