Site icon Aditya News Network – Kekri News

खेत पर पानी की मोटर चलाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी—डंडे, 6 घायल, प्राथमिक उपचार के बाद दो रैफर

अस्पताल में उपचाररत घायल से पूछताछ करती सावर थाना पुलिस।

केकड़ी, 04 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर थाना इलाके के टांकावास में खेत पर पानी की मोटर चलाने के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के 6 जने घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सावर अस्पताल पहुंचाया। सावर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि घायलों में अमर सिंह पुत्र ग्यारसीलाल लोधा, जयसिंह पुत्र ग्यारसी लाल, नेमीचंद पुत्र ग्यारसी लाल, लीला देवी पत्नी नेमीचंद सहित करीब आधा दर्जन लोग शामिल है। सावर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को केकड़ी रेफर किया गया है।
अस्पताल में उपचाररत घायल।

एक पक्ष के जगदीश प्रसाद पुत्र हीरालाल लोधा ने 12 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर बताया कि उसका पुत्र यादराम लोधा खेत पर पानी की मोटर चलाने गया था। इस दौरान वहां मौजूद अमर सिंह पुत्र ग्यारसी लोधा, नीमचंद पुत्र ग्यारसी लोधा, जय सिंह पुत्र ग्यारसी लोधा, नंदलाल पुत्र नीमचंद, दीपू पुत्र अमर सिंह, देवा पुत्र राम सिंह लोधा, छल्ला पुत्र भागचंद लोधा, लीला पत्नी नीमचंद लोधा, सोहनी पत्नी राम सिंह, शिमला पत्नी अमर सिंह, लादी पुत्री राम सिंह ने लकड़ी कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी। जिससे यादराम के सिर में गंभीर चोट आई है। मारपीट के बाद यादराम को लेने गए परिजनों की बोलेरो गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी और गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की।

वहीं दूसरे पक्ष के देवराज पुत्र राम लोधा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे बताया कि उसका भाई दीपचंद खेत पर पानी की मोटर चला कर पिलाई करने गया। तो वहां पर मौजूद यादराम पुत्र जगदीश लोधा ने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद जगदीश पुत्र हीरा लोधा, मुकेश पुत्र जगदीश लोधा, गोपाल पुत्र हीरा लोधा, शंकर पुत्र गोपाल लोधा, गणेश पुत्र छगन लोधा, रतन सिंह पुत्र गणेश लोधा, ओमप्रकाश पुत्र गणेश लोधा, गणराज पुत्र छगना लोधा, सोनू पुत्र गणराज लोधा, पप्पू पुत्र गणराज लोधा ने खेत पर मारपीट की है। पुलिस ने परस्पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version