केकड़ी, 18 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी को जिले का दर्जा वापस दिलवाने की मांग को लेकर 2 जनवरी से कोर्ट परिसर में जारी वकीलों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए अधिवक्ता अब्दुल सलीम गौरी, सीताराम कुमावत, आशुतोष शर्मा, हेमंत जैन आदि ने आंदोलन को और गति देने पर जोर दिया। इसके साथ ही 28 जनवरी को ब्लैक डे मनाए जाने का भी सभी सदस्यों ने पुरजोर तरीके से समर्थन किया गया। जिससे राज्य सरकार तक केकड़ी के वकीलो की आवाज पंहुच सके और सरकार अपने निर्णय पर चिंतन करने को बाध्य हो सके। इस बारे में 20 जनवरी सोमवार को विस्तृत विचार विमर्श कर योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

तैयारियों से कराया अवगत अधिवक्ता हेमंत जैन ने हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत करने के लिए अब तक की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अधिवक्ता दशरथ सिंह, चेतन धाभाई, रवि पंवार आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर महासचिव मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पाराशर, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, राममवतार मीणा, अनिल शर्मा, सानिया सेन, अनुराग पांडे, लक्ष्मी चंद मीणा, परवेज नकवी, मुकेश गुर्जर, इमदाद अली, रोडूमल सोलंकी, विशाल राजपुरोहित, पवन कुमार राठी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।