Tuesday, January 20, 2026
Homeविधिक सेवाकोर्ट परिसर में जलभराव से वकील व पक्षकार बेहाल, बार एसोसिएशन ने...

कोर्ट परिसर में जलभराव से वकील व पक्षकार बेहाल, बार एसोसिएशन ने सीएम व विधायक को लिखा पत्र

केकड़ी, 20 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मानसून की दस्तक के साथ ही केकड़ी के न्यायालय परिसर में जलभराव व गंदगी की गंभीर समस्या ने वकीलों, पक्षकारों व न्यायालय कर्मियों का जीना मुहाल कर दिया है। चारों ओर जमा बरसाती पानी व कीचड़ ने परिसर को बदतर बना दिया है। जलभराव के कारण यहां आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। न्यायालय परिसर में वर्षों से मौजूद गहरे गड्ढे अब बारिश के पानी से भरकर छोटे तालाबों का रूप ले चुके हैं। जगह-जगह फैली गंदगी व कीचड़ के कारण बदबू भी फैल रही है। जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई है। वकीलों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। बारिश के दिनों में तो परिसर में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है जिससे न्यायिक कार्यों में भी बाधा आ रही है।

नए चैंबर बनवाने की मांग: बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व विधायक शत्रुघ्न गौतम को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में बताया कि जलभराव के साथ-साथ नए चैंबरों की कमी के कारण कई वकीलों को बरसात में भी खुले में बैठकर काम करना पड़ रहा है। जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। आहूजा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि न्यायालय परिसर के तल की ऊंचाई बढ़ाकर सड़क का निर्माण कराया जाए तथा अधिवक्ताओं के लिए नए चैंबरों का निर्माण भी जल्द से जल्द करवाया जाए। ताकि इस विकट समस्या का स्थायी समाधान हो सके और न्यायिक प्रक्रिया सुचारु रूप से चल सके।

RELATED ARTICLES