Wednesday, March 12, 2025
Homeविधिक सेवावकीलों ने मनाया ब्लैक डे, बांह पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध,...

वकीलों ने मनाया ब्लैक डे, बांह पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

केकड़ी, 28 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी को जिला दर्जा बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। मंगलवार को जिला समाप्ति के एक माह पूरा होने पर बार एसोसिएशन ने ब्लैक डे मनाया। वकीलों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों का पुतला दहन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में वकीलों ने उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केकड़ी को पुनः जिला बनाने और आगामी बजट में विकास संबंधी महत्वपूर्ण घोषणाओं की मांग की है।

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी को ज्ञापन सौंपते बार एसोसिएशन के पदाधिकारी।

लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी विरोध प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि गत 28 दिसंबर को जिला दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे कामों के लिए भी उन्हें अजमेर जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है, जबकि पहले सभी काम स्थानीय स्तर पर ही हो जाते थे। केकड़ी जिला बचाओ अभियान को रावणा राजपूत , आर्य समाज संस्था एवं पेंशनर समाज का भी समर्थन मिला है। बार एसोसिएशन पिछले एक माह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही है और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, यह आंदोलन जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES