Wednesday, March 12, 2025
Homeराजनीतिजिला समाप्त करने के विरोध में वकीलों ने निकाली आक्रोश रैली, कोर्ट...

जिला समाप्त करने के विरोध में वकीलों ने निकाली आक्रोश रैली, कोर्ट परिसर में दिया सांकेतिक धरना, एक दर्जन लोगों ने कराया मुण्डन

केकड़ी, 02 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा केकड़ी जिले को समाप्त करने के फैसले के विरोध में गुरुवार को बार एसोसिएशन के बैनर तले वकील समुदाय ने शहर में आक्रोश रैली निकली तथा कोर्ट परिसर में सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर लगभग एक दर्जन लोगों ने मुण्डन करवाकर सरकार के फैसले का विरोध जताया। धरना प्रदर्शन के बाद वकीलों के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर केकड़ी जिले का दर्जा बरकरार रखने की मांग की। रैली के दौरान वकीलों ने जमकर नारेबाजी की तथा सरकार के फैसले का विरोध जताया। आक्रोश रैली कोर्ट परिसर से रवाना हुई जो तीनबत्ती तिराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, सरसड़ी गेट, बस स्टैंड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची।

केकड़ी: प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह को ज्ञापन सौंपते वकील।

ज्ञापन में यह लिखा प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन में बताया कि केकड़ी जिला हर दृष्टिकोण से जिले के सभी मापदंड पूरे करता है। केकड़ी को जिला बने करीब 17 महीने का समय हो गया है। यहां पर सभी तरह के जिला कार्यालय सरकारी भवनों में ही संचालित थे। लोगों को जिला स्तरीय सुविधाएं मिलना शुरू हो गई थी। लोगों के काम आसानी से हो रहे थे। इसके बावजूद केकड़ी जिले को सरकार ने हटा दिया। यह फैसला जनविरोधी है। ज्ञापन में बताया कि डीग, सलूंबर, खैरथल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड सहित कई छोटे जिले हैं। जिनको सरकार ने बरकरार रखा है। जबकि केकड़ी जिले को हटाकर केकड़ी के लोगों के साथ अन्याय किया है। ज्ञापन के माध्यम से केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग की गई है।

ये रहे मौजूद ज्ञापन व रैली के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट मनोज आहूजा, अपर लोक अभियोजक मोहिन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी, हेमन्त जैन, शैलेन्द्र सिंह राठौड, परवेज नकवी, केदार चौधरी, निरंजन चौधरी, आशुतोष शर्मा, सीताराम कुमावत, रामेश्वर कुमावत, दशरथ सिंह कान्दलोत, भूपेन्द्र सिंह राठौड, रामावतार मीणा, शिवप्रकाश चौधरी, कालूराम गुर्जर, अशफाक हुसैन, रेहान नकवी, हरिराम चौधरी, सचिन राव, लैंसी झंवर, पवन भाटी, धर्मेन्द्र सिंह राठौड, नीतिन जैन सहित सैंकडों अधिवक्तागण, मुंशीगण, टाईपिस्ट व अन्य लोग मौजूद थे।

केकड़ी: जिला समाप्त करने के विरोध में मुण्डन कराते लोग।

एक दर्जन लोगों ने कराया मुण्डन संस्कार विरोध प्रदर्शन के दौरान एक दर्जन युवाओं ने मुंडन कराया है। इस दौरान सुरेंद्र चौधरी, शिवराज चौधरी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष धर्मराज मीणा आलोली, राहुल राव केकड़ी, जोधाराम जाट, रंगलाल मीणा आलोली, किशनलाल चौधरी, हेमराज चौधरी काली तलाई का खेड़ा, हंसराज कुमावत कुमावतों का नयागांव, सागर राव केकडी, श्योजीराम माली सदारी, सियाराम मेघवंशी लसाड़िया आदि ने मुंडन कराकर अपना रोष प्रकट किया।

RELATED ARTICLES