Site icon Aditya News Network – Kekri News

सरकारी नौकरी छोड़ संयम पथ पर अग्रसर हुए धूंधरी के बाल ब्रह्मचारी कमलेश भैया, मुनि सुधासागर के सानिध्य में लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा

केकड़ी: मेहंदी रस्म के दौरान कमलेश को मेहंदी लगाती महिलाएं।

केकड़ी, 22 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती ग्राम धूंधरी के बाल ब्रह्मचारी कमलेश जैन भैया की जैनेश्वरी दीक्षा का महोत्सव 23 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थित थूबोन जी में मुनि पुंगव सुधासागर के सानिध्य में मनाया जाएगा। शुक्रवार को दीक्षा पूर्व कार्यक्रमों के तहत मेहंदी एवं छोल भराई का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। दीक्षा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए कमलेश भैया के परिवार के लगभग 40 सदस्य थूबोन जी पहुंच चुके है। जहां वे धार्मिक अनुष्ठानों सहित चौका लगाकर आहार दान व अन्य पुण्यकर्मों में सहभागी बन रहे है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि 23 नवम्बर को होने वाली जैनेश्वरी दीक्षा से न केवल धूंधरी ग्राम बल्कि केकड़ी उपखंड का नाम भी गौरवान्वित होगा।

कमलेश जैन (फाइल फोटो)

जीवन परिचय: धूंधरी ग्राम निवासी टीकमचंद-विद्यादेवी गोयल के यहां 10 फरवरी 1987 को जन्मे कमलेश भैया बचपन से ही आध्यात्मिक प्रवृत्ति वाले रहे। उन्होंने एमए व बीएड की शिक्षा पूरी कर सरकारी सेवा में अध्यापक पद प्राप्त किया। करीब 12 वर्ष तक चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं ब्लॉक के ग्राम जावदिया जूना के स्कूल में कार्यरत रहते हुए उन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं दी। नौकरी छोड़कर संयम पथ पर अग्रसर होना उनकी आध्यात्मिक दृढ़ता का प्रमाण है। उन्होंने 2016 में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर से आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत, 2019 में दो प्रतिमा के व्रत तथा 16 जुलाई 2024 को गृह त्याग कर निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागर के संघ में प्रवेश किया। गृहस्थ जीवन में कमलेश भैया के माता-पिता, चाचा-चाची, दो भाई व एक बहन है।

Exit mobile version