केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की छात्रा वर्षा सांखला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में तालुका विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्ता फरीद खान व अधिकार मित्र दिलखुश साधु उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि शुभम गुप्ता ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान में बालिकाओं को विशिष्ट अधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि तालुका विधिक सेवा समिति बाल विवाह, शारीरिक व मानसिक शोषण जैसी समस्याओं के विरुद्ध हमेशा बालिकाओं के साथ खड़ी है।

वंचित को न्याय दिलाना समिति की प्राथमिकता: पैनल अधिवक्ता फरीद खान ने विभिन्न कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि हर विषम परिस्थिति में बालिकाएं कानूनी संरक्षण प्राप्त कर सकती हैं। वहीं अधिकार मित्र दिलखुश साधु ने समिति की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वंचित व शोषित वर्गों को न्याय दिलाना समिति की प्राथमिकता है। प्रधानाचार्य हेमन पाठक ने सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय में बालिकाओं को दी जाने वाली कानूनी जानकारी व ‘गुड टच-बैड टच‘ जागरूकता अभियानों के बारे में बताया। साथ ही, छात्रावास की बालिकाओं को किसी भी समस्या के समाधान हेतु विधिक समिति के माध्यम से आश्वस्त किया गया।

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर व्याख्याता बिरदी चंद सैनी, आभा चुंडावत, विजयलक्ष्मी मीणा, आभा कुमावत, मीता व्यास, राजलक्ष्मी, संगीता शर्मा, अनुराधा खारोल, संगीता जैन, कैलाश जैन, लोकेश योगी, खेमराज माली, इंदिरा शर्मा, मीना चौहान, रानी आर्य, दिव्या जीनवाल, ओमवती, रेखा मंत्री, अंतिम बाला मंगल व लक्ष्मी कुमावत सहित कई स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बिरदी चन्द सैनी व छात्रा अदिति आछेरा ने संयुक्त रूप से किया। अंत में उपप्राचार्य शिव शंकर राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

