Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्कूल में पढ़ाया ‘साइबर सुरक्षा’ का पाठ, पुलिस ने विद्यार्थियों को बताए ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके

केकड़ी: साइबर जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों का स्वागत करते विद्यालय के शिक्षक।

केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर के पी.एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को साइबर अपराधों के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस थाना सिटी केकड़ी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारियों व विशेषज्ञों ने छात्रों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा, थानाधिकारी सिटी कुसुमलता मीणा, प्रधानाचार्य ऋतु पाराशर, पारी प्रभारी विनोद जैन एवं साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल नीरज मीना मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

साइबर एक्सपर्ट ने दी महत्वपूर्ण जानकारी: साइबर एक्सपर्ट नीरज मीना ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन होने वाले विभिन्न तरह के अपराधों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, डेटा चोरी एवं सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों से सुरक्षित रहने के तरीके समझाए। उन्होंने बताया कि इंटरनेट का उपयोग करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि वे साइबर अपराधियों के जाल में न फंसे। पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा व थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने एवं मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

केकड़ी: साइबर जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के बच्चे।

शंका का किया समाधान: इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों से सवाल-जवाब भी किए एवं उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। प्रधानाचार्य ऋतु पाराशर ने पुलिस अधिकारियों एवं सभी विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विनोद जैन ने किया। मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि इस दौरान हैड कांस्टेबल राकेश मीणा, व्याख्याता रमेश डसानिया, देवेंद्र धाधोंलिया, शंकर लाल, हेमंत कुमार भगत, सांवरा गुर्जर, नंद किशोर, गुलाब मेघवंशी, नरेंद्र भाटी, वेणु सेन, रेखा शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रेमचंद सहित कई पुलिस अधिकारी विद्यार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version