Site icon Aditya News Network – Kekri News

लायंस क्लब ने बांटे तुलसी के 101 पौधे, पर्यावरण व आस्था का दिया संदेश

केकड़ी: तुलसी के पौधे वितरित करते लायंस क्लब के सदस्य।

केकड़ी, 13 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी ने पर्यावरण संरक्षण के साथ धार्मिक आस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को घंटाघर स्थित धनलक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर तुलसी के 101 पौधों का वितरण किया। लायंस क्लब के सदस्यों ने जैसे ही तुलसी के पौधे वितरित करना शुरू किया, यह खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग उमंग और उत्साह के साथ पौधे प्राप्त करने के लिए उमड़ पड़े। एक-एक करके कुल 101 पौधों का वितरण किया गया।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर अध्यक्ष निरंजन चौधरी, सचिव भागचंद मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, एस.एन. न्याती, सीमा चौधरी, अनिल दत्त शर्मा, राकेश जैन, चंद्रप्रकाश दुबे, मुरारी गर्ग, रवि कारिहा, गजानंद गेरोटिया, कमल भगतानी, संजय जैन, अरविंद नाहटा, जगदीश फतेहपुरिया व पुरुषोत्तम गर्ग सहित कई सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। लायंस क्लब का यह प्रयास न केवल पर्यावरण को हरा-भरा रखने में मदद करेगा, बल्कि लोगों में तुलसी के औषधीय और धार्मिक महत्व के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा।

Exit mobile version