Site icon Aditya News Network – Kekri News

लायंस क्लब केकड़ी ने प्रांतीय स्तर पर बनाया खास मुकाम, छह सदस्यों को प्रांतपाल की कार्यकारिणी में मिली अहम जिम्मेदारी

दिनेश गर्ग, सीमा चौधरी, अरविंद नाहटा, दिनेश मेवाड़ा, एस.एन. न्याती व मुरारी गर्ग (फाइल फोटो)

केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233E2 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन राम किशोर गर्ग (अजमेर) ने लायंस क्लब केकड़ी के छह सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट माइक्रो कैबिनेट एवं प्रांतीय सभापति पदों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। डिस्ट्रिक्ट माइक्रो कैबिनेट में लायन दिनेश गर्ग को इमेज बिल्डिंग एंड मीडिया कॉर्डिनेटर, लायन डॉ. सीमा चौधरी को जरूरतमंद लड़कियों की शादी में मदद एवं लायन अरविंद नाहटा को विजन कॉर्डिनेटर की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

लक्ष्य पूरे करना पहली प्राथमिकता: इसी तरह प्रांतीय सभापति के पद पर लायन दिनेश स्वरूप मेवाड़ा को कार्डिएक चेकअप कैंप, लायन एस.एन. न्याति को आई कैंप कॉर्डिनेटर एवं लायन मुरारी गर्ग को डिस्ट्रिक्ट प्राइड की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन नियुक्तियों से लायंस क्लब केकड़ी का सम्मान बढ़ा है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने लायंस क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर प्रांतपाल के लक्ष्यों को पूरा करने एवं क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दर्शाई है।

Exit mobile version