Monday, January 19, 2026
Homeचिकित्साअंधता निवारण के लिए लायंस क्लब का बड़ा संकल्प, भामाशाहों के सहयोग...

अंधता निवारण के लिए लायंस क्लब का बड़ा संकल्प, भामाशाहों के सहयोग से जनवरी माह में लगेंगे 3 निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर

केकड़ी, 01 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अंधता निवारण व पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से लायंस क्लब केकड़ी एवं डी.डी. नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में जनवरी 2026 में तीन विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों के आंखों की जांच कर उनके निःशुल्क ऑपरेशन करवाए जाएंगे। आयोजकों ने जरूरतमंद लोगों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है, ताकि मोतियाबिंद जैसी बीमारियों से पीड़ित लोग पुनः अपनी आंखों की रोशनी प्राप्त कर सकें।

यह रहेगा कार्यक्रम: प्रथम शिविर 7 जनवरी 2026 को लायंस भवन पोकी नाडी केकड़ी में आयोजित होगा। यह स्वर्गीय राधा मोहन गुप्ता की स्मृति में एस.के. गुप्ता एवं विजयलक्ष्मी गुप्ता जयपुर के सौजन्य से लगाया जाएगा। द्वितीय शिविर 18 जनवरी 2026 को भीलवाड़ा जिले के कोठिया ग्राम के सामुदायिक भवन में आयोजित होगा। यह स्वर्गीय कृष्ण गोपाल गांधी की स्मृति में सुशीला देवी, नाथूलाल, कैलाश, संजय व विकास गांधी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। तृतीय शिविर 25 जनवरी 2026 लायंस भवन पोकी नाडी केकड़ी में आयोजित होगा। इसमें भामाशाह बलराम चौधरी (अरनालिया मेड़ता, नागौर) का विशेष सहयोग रहेगा।

मरीजों को मिलेगी निःशुल्क सुविधाएं: शिविरों में चयनित मरीजों को केवल जांच ही नहीं, बल्कि ऑपरेशन के लिए क्लब द्वारा विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। चयनित मरीजों को कोटा ले जाकर आधुनिक तकनीक से लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। मरीजों के लिए आवास, भोजन, फल, दवाइयां, हरी पट्टी व चश्मे क्लब की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविरों के दौरान डॉ. रामेश्वर चौधरी द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिससे मरीजों को अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी।

RELATED ARTICLES