Wednesday, March 12, 2025
Homeचिकित्सालॉयन्स क्लब का नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 11 फरवरी को, विशेषज्ञ चिकित्सक...

लॉयन्स क्लब का नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 11 फरवरी को, विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं

केकड़ी, 03 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 11 फरवरी 2024 रविवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में डीडी नेत्र चिकित्सालय कोटा के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। सुबह 10 बजे से जांच व भर्ती होगी। शिविर में भर्ती रोगियों को उसी दिन कोटा ले जाया जाएगा।
कोटा में होंगे ऑपरेशन अगले दिन डीडी नेत्र चिकित्सालय कोटा में ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। रोगियों को लैंस, आवास, फल, दवा, भोजन, हरी पट्टी, चश्मे आदि क्लब की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर का आयोजन स्वर्गीय दीनबंधु मून्दड़ा की पुण्य स्मृति में मधु मून्दड़ा, रामलक्ष्मण मून्दड़ा, भागचन्द मून्दड़ा व पुरुषोत्तम मून्दड़ा परिवार के सहयोग से किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES