Tuesday, September 16, 2025
Homeराजनीतिलायंस क्लब के नए पदाधिकारी हुए पदासीन, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मानव...

लायंस क्लब के नए पदाधिकारी हुए पदासीन, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मानव सेवा पर दिया जोर, बोले-नर सेवा ही नारायण सेवा

केकड़ी, 17 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी का पदस्थापना समारोह बुधवार को होटल लक्ष्मी पैलेस में आयोजित किया गया। समारोह में सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी एवं नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विधायक शत्रुघ्न गौतम ने ‘नर सेवा ही नारायण सेवा है’ के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं और एक आंख का ऑपरेशन कराना यज्ञ के समान है। गौतम ने क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए लायंस भवन में स्थायी सेवा प्रोजेक्ट चलाने का सुझाव दिया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश जैन ने की। मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने क्लब की गतिविधियों और अंधता निवारण पर बेहतर काम करने पर जोर दिया।

केकड़ी: पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण दिलाते उप प्रांतपाल निशांत जैन।

आठ नए सदस्यों ने ली शपथ: पदस्थापना अधिकारी व उप प्रांतपाल निशांत जैन ने 8 नए सदस्यों को शपथ दिलाई। जिनमें एक्सईएन अरुण जांगिड़, एडवोकेट मनोज आहुजा, डॉ. रामेश्वर चौधरी, एडवोकेट रामावतार मीणा, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह राठौड़, एडवोकेट लोकेश शर्मा, एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह राठौड़ व संध्या चौधरी शामिल है। इसके साथ ही अध्यक्ष एडवोकेट निरंजन चौधरी के नेतृत्व में सचिव भागचंद मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में संभागीय अध्यक्ष आशुतोष माहेश्वरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुश मूंदड़ा व पूर्व संभागीय अध्यक्ष रमेश एच माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक एवं न्यायिक संगठन महिला विंग जयपुर की प्रदेश अध्यक्ष रीना सच्चर व जयपुर जिला अध्यक्ष बबीता वर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सेवा कार्यों का किया बखान: समारोह की शुरुआत ध्वज वंदना के साथ हुई। सभी सदस्यों ने विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा एवं समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया। समारोह में क्लब के विभिन्न सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। निवर्तमान अध्यक्ष ने उन दस भामाशाहों को सम्मानित किया जिन्होंने दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर और नेत्र चिकित्सा शिविर जैसे आयोजनों में सहयोग दिया था। क्लब के 48 सदस्यों को अध्यक्षीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अजमेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ने क्लब के सेवा कार्यों की प्रशंसा की और नेत्र चिकित्सा के ऑपरेशन कोटा के बजाय केकड़ी में कराने का सुझाव दिया। नव निर्वाचित अध्यक्ष निरंजन चौधरी ने सत्र 2025-26 के लिए सभी से सेवा कार्यों में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य संतोष विजयवर्गीय ने किया।

RELATED ARTICLES