Site icon Aditya News Network – Kekri News

Live Update: केकड़ी बंद का व्यापक असर, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर नहीं खुली एक भी दुकान

केकड़ी: बंद के दौरान सूना पड़ा सदर बाजार।

केकड़ी, 1 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार को केकड़ी के बाजार पूरी तरह बंद रहे। सर्व समाज के आव्हान पर कस्बेवासियों ने बंद में जबरदस्त सहयोग किया। मेडिकल, अस्पताल व अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण बाजार बंद रहे। बंद हर मायने में ऐतिहासिक रहा। सभी लोगों ने स्वत: स्फूर्त अपनी दुकानें बंद रखी। इस दौरान चाय पान आदि की दुकानें भी पूरी तरह बंद रही। केकड़ी बंद को विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केकड़ी शहर थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय एवं केकड़ी सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने कस्बे का दौरा किया तथा स्थिति पर नजर बनाए रखी। इस दौरान सभी प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। आमजन का कहना रहा उदयपुर की घटना ने हर व्यक्ति को सोचने के लिए विवश कर दिया है। ऐसी घटनाओं से अशांति बढ़ती है। इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाना जरूरी है।

Exit mobile version