Thursday, August 14, 2025
Homeशासन प्रशासनघरेलु गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पर रसद विभाग सख्त, जब्त किए नौ...

घरेलु गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पर रसद विभाग सख्त, जब्त किए नौ सिलेण्डर

केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के निर्देश पर गठित प्रवर्तन स्टाफ की टीम ने शनिवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर 9 गैस सिलेंडर जब्त किए है। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि जांच दल ने सावर स्थित श्री कृष्णा किराना जनरल स्टोर से 2, सरवाड़ में चमन चौराहा स्थित श्री कृष्णा मिष्ठान भंडार से 2 एवं फतेहगढ़ स्थित मैसर्स कमल ऑटो सर्विस सेंटर से 5 घरेलू गैस सिलेंडर मय गैस एवं वाहनों में रिफिलिंग किए जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर आदि जब्त किए है।

सुरक्षित रखने के लिए संबंधित गैस एजेंसी को किए सुपुर्द तीनों जगह पर एलपीजी आदेश 2000 का उल्लंघन पाया गया है। जब्त सामग्री को सम्बधित गैस एजेंसी के संचालको को अग्रिम आदेशों तक सुरक्षित रखने के लिए सुपुर्दगी में दिया गया है। सभी फर्मों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अवैध गैस रिफिलिंग एवं घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES