Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनरसद विभाग ने अवैध रूप से एलपीजी रिफिलिंग पर दो जगह की...

रसद विभाग ने अवैध रूप से एलपीजी रिफिलिंग पर दो जगह की कार्रवाई, 16 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

केकड़ी, 28 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रसद विभाग ने अवैध एलपीजी व्यवसाय व रिफिलिंग के खिलाफ गुरुवार को दो जगह छापामार कार्रवाई की। इस दौरान विभाग ने 16 घरेलू ​गैस सिलेंडर एवं दो रिफिलिंग मशीन जब्त कर ली। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि विभाग को अवैध एलपीजी रिफिलिंग की शिकायत मिल रही थी। इस पर विभाग के जांच दल ने राजपुरा रोड स्थित रिफलिंग सेन्टर पर कार्रवाई करते हुए एक रिफिलिंग मशीन व 6 घरेलू गैस सिलेंडर एवं ब्यावर रोड पर स्थित मोटर गैराज पर कार्रवाई करते हुए एक रिफिलिंग मशीन व 10 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर लिए।

नियमानुसार की जाएगी कार्यवाही देव ने बताया कि इन दोनो व्यक्तियों एवं फर्मों के विरूद्ध एलपीजी आदेश 2000 का उल्लंघन किए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ विभागीय निर्देशों के अनुसार घरेलु गैस सिलेण्डरों के अवैध भण्डारण, संग्रहण, रिफलिंग व्यवसाय एवं व्यवसायिक कार्यों में उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उपभोक्ता घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दुरुपयोग नहीं करें। कार्रवाई करने वाली टीम में जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव, प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक, प्रवर्तन निरीक्षक अतुल कुमार बडाया व प्रवर्तन निरीक्षक हिमानी पीपलीवाल आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES