Tuesday, April 29, 2025
Homeराजनीतिलोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान, सात चरण में होंगे चुनाव, पूरे...

लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान, सात चरण में होंगे चुनाव, पूरे देश में लागू हुई आदर्श आचार संहिता, मतगणना 4 जून को

केकड़ी, 16 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केन्द्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। दिल्ली में विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों का एलान किया। उन्होंने लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भी की। इसी के साथ बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, हिमाचल, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 26 सीटों पर उपचुनाव भी होंगे। ये चुनाव पार्लियामेंट्री इलेक्शन के साथ होंगे।

प्रतीकात्मक फोटो

सात चरण में होंगे चुनाव केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कुल सात चरण में होंगे। पहला चरण 19 अप्रैल 2024 को तथा अंतिम चरण 01 जून 2024 को होगा। पूरे देश में मतगणना 04 जून 2024 को होगी। प्रथम चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण के लिए मतदान 07 मई को, चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई को, पांचवे चरण के लिए मतदान 20 मई को, छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को एवं सातवें चरण के लिए मतदान 01 जून को होगा। राजस्थान में चुनाव दो चरण में होंगा। यहां 19 अप्रैल व 26 अप्रैल को मतदान होगा।

प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान में यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम प्रथम चरण के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च एवं नामवापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च रखी गई है, मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा। द्वितीय चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, नामांकन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच 05 अप्रैल एवं नामवापसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल रखी गई है, मतदान 26 अप्रैल 2024 को होगा। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान द्वितीय चरण में यानि 26 अप्रैल को होगा।

कितनी सीटों पर होगा चुनाव निर्वाचन विभाग के अनुसार लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए चुनाव होगा। इन चुनावों में कुल 96.88 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। इनमे 49.72 करोड़ पुरुष एवं 47.15 करोड़ महिला मतदाता शामिल है। जिसमे लगभग 1.82 करोड़ लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। वोटर्स में 20 से 29 साल आयु वर्ग के कुल 19.74 करोड़ मतदाता शामिल है। मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES