केकड़ी, 6 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। गुलगांव के पास खारी नदी स्थित बजरी लीज धारक के कांटे पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर ढाई लाख रुपए लूट लिए। घटना के बाद बदमाश कर्मचारियों को कंटेनर में बंद कर फरार हो गए। बजरी लीज कंपनी के कैशियर विजय कुमार ने इस संबंध में सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि बजरी लीज धारक भरतसिंह शेखावत का खारी नदी गुलगांव में कांटा लगा हुआ है।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश शनिवार शाम करीब 6:15 बजे एक पल्सर बाइक पर दो अज्ञात युवक कांटे पर पहुंचे। उस समय कांटे पर चार कर्मचारी मौजूद थे। बदमाशों ने आते ही पिस्तौल निकालकर कर्मचारियों को धमकाया और कांटे पर रखे ढाई लाख रुपए नकद लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश कर्मचारियों को कांटे के पास खड़े एक कंटेनर के अंदर बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए। कांटे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बाइक सवार बदमाश साफ तौर पर कैद हुए हैं, हालांकि उन्होंने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे।

मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और लूट की वारदात की जांच शुरू कर दी है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
