केकड़ी, 02 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने शुक्रवार को बीएससी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणामों में केकड़ी के सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति कॉलेज के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। यह कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

शानदार रहा परिणाम: परिणामों के अनुसार शाइस्ता ने 88.90% अंकों के साथ प्रथम, साधना चांवला ने 87.63% अंकों के साथ द्वितीय एवं रीतू चौधरी ने 85.81% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज स्टाफ व प्राचार्य ने सभी सफल छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
