Site icon Aditya News Network – Kekri News

लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में उत्साह से मनाया संविधान दिवस, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सजग रहने का किया आह्वान

केकड़ी: लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्य।

केकड़ी, 26 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ज्ञान चन्द जांगिड़ ने की। उन्होंने कहा कि संविधान के आदर्शों व मूल्यों को जीवन में अपनाना ही हमारे संविधान निर्माताओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने विद्यार्थियों से लोकतांत्रिक मूल्यों, कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में व्याख्याता केदार जाट, रामप्रसाद कुमावत, पूजा शर्मा, फोरुलाल मीणा आदि ने विचार व्यक्त करते हुए संविधान की महत्ता, उसकी मूल भावना व नागरिक जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। रामप्रसाद कुमावत ने संविधान दिवस पर शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन: संविधान दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा द्वितीय एकदिवसीय शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में विद्यार्थियों को एनएसएस के उद्देश्य, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर आकांक्षा पांचाल, दुष्यंत सेन, दुर्गालाल कुमावत, मुख्तार मोहम्मद, अम्बालाल गुर्जर, राधेश्याम कुमावत, राजंता धाकड़, सुरेश कुमावत सहित महाविद्यालय स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन लालचंद तेली ने किया।

Exit mobile version