केकड़ी, 08 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में शनिवार को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एनसीसी भर्ती का आयोजन किया गया। यह भर्ती 5 राज (इंडिपेंडेंट) कम्पनी एनसीसी भीलवाड़ा के तत्वावधान में महाविद्यालय के खेल मैदान पर सम्पन्न हुई। प्राचार्य डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड़ बताया कि कमान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में एनसीओ हकीम काठात व जितेंद्र काठात एवं एनसीसी अधिकारी हरिराम दरोगा ने कैडेट्स की भर्ती की। एनसीसी प्रभारी अम्बा लाल गुर्जर ने बताया कि केकड़ी क्षेत्र में लॉर्ड तिरुपति कॉलेज पहला महाविद्यालय है जहां सीनियर डिवीजन में एनसीसी शुरू हुई है।
यह रही प्रक्रिया: भर्ती के दौरान छात्राओं के लिए 800 मीटर व छात्रों के लिए 1600 मीटर दौड़ आयोजित की गई तथा शारीरिक परीक्षण, साक्षात्कार व लिखित परीक्षा के माध्यम से कैडेट्स का चयन किया। अंतिम चयन सूची जल्दी ही महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जाएगी। एनसीसी भर्ती के माध्यम से युवा विद्यार्थी न केवल देशभक्ति, अनुशासन व नेतृत्व क्षमता के गुण सीखते है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की दिशा में भी सशक्त कदम बढ़ाते है।

