केकड़ी, 18 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जोबनेर में आयोजित गौरव P 2025 कराटे ओपन प्रतियोगिता में लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय, केकड़ी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में प्रिया जाट ने दूसरा स्थान, अंजलि शर्मा ने तीसरा स्थान एवं लक्ष्मी कुमारी ने चौथा स्थान प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। इन खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता के पीछे उनके जज्बे के साथ-साथ कोच राजन्ता धाकड़ के कुशल मार्गदर्शन व निरंतर सहयोग का विशेष योगदान रहा है।

कॉलेज ने किया अभिनन्दन: महाविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों एवं उनकी कोच को हार्दिक बधाई दी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड़ ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी ये खिलाड़ी इसी तरह नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे। इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार को महाविद्यालय परिसर में इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य और समस्त स्टाफ ने छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उन्हें शुभकामनाएं दी।