Tuesday, September 16, 2025
Homeशिक्षालॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय ने निभाया सामाजिक दायित्व, जरूरतमंद बालिका को लिया गोद

लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय ने निभाया सामाजिक दायित्व, जरूरतमंद बालिका को लिया गोद

केकड़ी, 17 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में महाविद्यालय ने एक और नेक पहल करते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में पढ़ने वाली कक्षा 8 की जरूरतमंद बालिका नंदिनी कुमारी को गोद लिया है। नंदिनी के माता-पिता नहीं हैं और वह सीमित संसाधनों में पढ़ाई कर रही थी। महाविद्यालय अब नंदिनी की पढ़ाई से जुड़ी सभी जरूरतों, जैसे पाठ्य सामग्री, यूनिफॉर्म और अन्य खर्चों की पूरी जिम्मेदारी उठाएगा।

पहले दो बालिकाओं की कर चुके है सहायता: यह पहली बार नहीं है जब लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय ने ऐसा किया है। इससे पहले भी वे दो अन्य वंचित और मेधावी बालिकाओं को गोद लेकर उनकी शिक्षा में सहायता कर चुके हैं। महाविद्यालय की यह पहल केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता और करुणा को दर्शाती है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमन पाठक ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और दर्शाती है कि जब शिक्षा में मानवीय संवेदना जुड़ती है तो वह समाज में बड़ा बदलाव ला सकती है।

RELATED ARTICLES