Tuesday, January 20, 2026
Homeशिक्षालॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, बी.ए. द्वितीय वर्ष...

लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, बी.ए. द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) का परिणाम 100%

केकड़ी, 20 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा घोषित बी.ए. द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) के परीक्षा परिणाम में केकड़ी स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। प्राचार्य डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड़ ने बताया कि कृष्णा चौधरी ने 77.50% अंक प्राप्त कर प्रथम, आरती कुमार रेगर ने 75.75% अंक प्राप्त कर दूसरा एवं अक्षिता जैन ने 75.25% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी सफल विद्यार्थियों व उनके गुरुजनों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES