केकड़ी, 05 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खनिज विभाग व पुलिस ने बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार को सरवाड़ तहसील के ग्राम जावला स्थित नदी क्षेत्र में दबिश देकर टीम ने अवैध खनन में लिप्त एक एलएंडटी (L&T) एक्सावेटर मशीन व बजरी से भरा एक डम्पर जब्त किया है। खनिज विभाग के अधीक्षण खनिज अभियंता (अजमेर) जे.के. गुरुबक्षाणी के निर्देशन तथा सहायक खनिज अभियंता मनोज कुमार तंवर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। खनिज कार्यदेशक कौशल शर्मा व सरवाड़ थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने मय जाब्ता जावला नदी क्षेत्र में अचानक छापेमारी की। मौके पर मशीन के जरिए अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा था। पुलिस व खनन विभाग की टीम को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सरवाड़ पुलिस को सौंपे वाहन: खनिज विभाग की टीम ने मौके से भारी भरकम एलएंडटी मशीन व अवैध बजरी से लदे डम्पर को कब्जे में लेकर सरवाड़ पुलिस थाने की सुपुर्दगी में दे दिया है। विभाग द्वारा नियमानुसार जुर्माना वसूलने एवं कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सहायक खनिज अभियंता मनोज कुमार तंवर ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

