Monday, January 19, 2026
Homeसमाजमां श्रीयादे जयंती महोत्सव: भव्य झांकियों व मंगल गीतों के साथ निकलेगी...

मां श्रीयादे जयंती महोत्सव: भव्य झांकियों व मंगल गीतों के साथ निकलेगी शोभायात्रा, रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मां श्रीयादे प्रजापति विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री श्रीयादे मां का जन्म जयंती महोत्सव 20 जनवरी 2026 मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन कादेड़ा रोड स्थित संस्थान की छात्रावास भूमि पर होगा। जिसमें समाज के कई गणमान्य अतिथि व भामाशाह शिरकत करेंगे। संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत व सचिव रामधन प्रजापति ने बताया कि समारोह की शुरुआत रिद्धि सिद्धि नगर से भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा के साथ होगी। यह यात्रा कोटा रोड, सरदार पेट्रोल पंप, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, सूरजपोल गेट, भैरूगेट होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। मीडिया प्रभारी सत्यनारायण प्रजापति (बिजली विभाग) के अनुसार शोभायात्रा में मधुर बैंड की धुनों पर महिलाएं मंगल गीत गाएंगी व विभिन्न आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी।

इन अतिथियों का रहेगा सानिध्य: समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शत्रुघ्न गौतम उपस्थित रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत, हीरालाल प्रजापति (पुष्कर), कैलाश कुमार प्रजापत, रामावतार प्रजापति व राजेंद्र अर्जुन प्रजापत सहित भामाशाह रामदेव प्रजापति (सावर) का सानिध्य प्राप्त होगा। जयंती महोत्सव के उपलक्ष में इस बार समाज द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के बैनर तले यह शिविर दोपहर 1:00 बजे से आयोजन स्थल पर शुरू होगा। युवाओं में इसे लेकर भारी उत्साह है। समाज ने शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा है।

RELATED ARTICLES