Site icon Aditya News Network – Kekri News

महाराणा प्रताप जयंती: वाहन रैली में लहराई केसरिया पताका, गूंजे शौर्य के नारे

केकड़ी: महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली गई वाहन रैली में सजी आकर्षक झांकी।

केकड़ी, 29 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महाराणा प्रताप जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार को राजपूत समाज के तत्वावधान में विशाल वाहन रैली निकाली गई। यह रैली देशभक्ति और शौर्य के रंग में रंगी हुई थी। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं और समाज के प्रबुद्धजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का शुभारम्भ अजमेर रोड स्थित प्रताप सर्किल से हुआ। भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने वाहन रैली को भगवा पताका दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद पूरा वातावरण ‘जय महाराणा’ और ‘जय राजपूताना’ के नारों से गूंज उठा। खुली जीप में महाराणा प्रताप की एक विशाल तस्वीर लगी हुई थी, जो रैली का मुख्य आकर्षण रही।

केकड़ी: वाहन रैली के दौरान अखाड़ा प्रदर्शन करते युवा शक्ति।

अखाड़ा प्रदर्शन ने मोहा मन: रैली के दौरान युवक-युवतियों ने अखाड़ा प्रदर्शन कर मन मोह लिया। रैली अजमेर रोड स्थित प्रताप ​सर्किल से शुरू हुई। जो तीनबत्ती चौराहा, जयपुर रोड, जूनियां गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, ब्यावर रोड चौराहा होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। इस दौरान मार्ग में जगह-जगह रैली का भव्य स्वागत किया गया। लोग महाराणा प्रताप के जयकारों के साथ रैली में शामिल हुए। रैली का समापन अजमेर रोड स्थित जगदम्बा छात्रावास पहुंचकर हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

केकड़ी: महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली गई वाहन रैली को भगवा पताका दिखाकर रवाना करते भाजपा नेता पलाड़ा।

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर श्री क्षत्रिय सभा अध्यक्ष गोपाल सिंह कादेड़ा, राजपूत सभा के अजमेर जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ढोस, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह डोराई, सावर उप प्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत, बहादुर सिंह शक्तावत, देवव्रत सिंह राठौड़, विक्रम सिंह नयावास सहित अनेक राजपूत सरदार व समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस, शौर्य और देशभक्ति को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version