Thursday, August 14, 2025
Homeसामाजिकनगर परिषद में मनाई महर्षि वाल्मीकि की जयंती, रामायण के रचयिता को...

नगर परिषद में मनाई महर्षि वाल्मीकि की जयंती, रामायण के रचयिता को किया नमन

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद प्रांगण में गुरुवार को रामायण के रचयिता भगवान महर्षि वाल्मीकि की जयंती विशेष हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर नगर परिषद के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा मुख्य अतिथि एवं कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ सहायक शशिकांत दाधीच व एसबीएम एमआईएस रोहित शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

दीप जलाकर अर्पित किए पुष्प शुरुआत में अतिथियों एवं वाल्मीकि समाज के महिला पुरूषों ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किए एवं पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक आशीष खैराल, सफाई जमादार हुक्मीचंद, कन्हैयालाल, नरेश, महेन्द्र परिहार व गिरीराज सहित अनेक सफाईकर्मी व सफाई ठेका श्रमिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES