Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिमहाशिवरात्रि विशेष: नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल, भक्तों में उत्साह, तैयारियां...

महाशिवरात्रि विशेष: नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल, भक्तों में उत्साह, तैयारियां अंतिम चरण में

केकड़ी, 18 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बाबा महाकाल सेवक समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को केकड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी। बाबा महाकाल की मनमहेश प्रतिमा की भव्य शाही सवारी को लेकर महाकाल सेवक समिति के पदाधिकारियो की बैठक यहां पुरानी तहसील परिसर स्थित तत्कालेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सेवकों ने विविध कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की तथा सेवकों को अलग अलग कार्यो की जिम्मेदारियां सौंपी गई।

यह रहेगा कार्यक्रम महाकाल बाबा की मनमहेश प्रतिमा का नगर भ्रमण प्रातः 9.15 बजे से यहां तत्कालेश्वर महादेव मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू होगा। जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर पुनः तत्कालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगा। शाही सवारी के दौरान नासिक के ढोल, महाबली हनुमान, महाबली शंकर, उज्जैन की अघौरी टीम व उज्जैनी तोप आकर्षण का केन्द्र रहेगी। वहीं शाही सवारी के दौरान 21 क्विंटल गुलाल व 50 क्विंटल फूलों की वर्षा की जाएगी। बाबा महाकाल की शाही सवारी को लेकर महाकाल के भक्तों में जरबदस्त उत्साह नजर आ रहा है तथा समिति के सेवक लगातार कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए है।

नवनिर्मित मंदिर में विराजित होंगे बाबा महाकाल बाबा महाकाल की मनमहेश प्रतिमा को विराजित करने के लिए तत्कालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंदिर का निर्माण करवाया गया है। महाशिवरात्रि पर नवनिर्मित मंदिर में विधिवत् पूजा अर्चना होगी। नगर भ्रमण के बाद बाबा महाकाल की प्रतिमा को नवनिर्मित मंदिर में विराजित किया जाएगा। इस मौके पर श्री तत्कालेश्वर महादेव, श्री बजरंग बली एवं श्री महाकाल भगवान के मंदिरों के शिखरों पर कलश स्थापना की जाएगी। कलश स्थापना को लेकर महाकाल सेवक समिति द्वारा बोलियां प्रारम्भ कर दी गई है, जिसकी अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले धर्मावलम्बी को शिखर पर कलश स्थापना का लाभ प्राप्त होगा।

RELATED ARTICLES