Site icon Aditya News Network – Kekri News

माहेश्वरी मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टीकमचंद की नई टीम घोषित, महावीर बने सचिव, भागचन्द को कोष का जिम्मा

केकड़ी: माहेश्वरी मंडल की नवीन कार्यकारिणी घोषित करते पदाधिकारी।

केकड़ी, 9 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महेश वाटिका में मंगलवार को माहेश्वरी मंडल संस्था केकड़ी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टीकमचन्द आगीवाल ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमे राकेश चौधरी को उपाध्यक्ष, महावीर बागला को सचिव, अंकित हेड़ा को सह सचिव, भागचन्द मून्दड़ा को कोषाध्यक्ष, बजरंग हेड़ा को क्रीड़ा सचिव, महावीर प्रसाद न्याती को अंकेक्षक, ओम प्रकाश मालू, रामवतार डोडिया, शिव प्रसाद तोषनीवाल, नोरत मल बियानी, ओम प्रकाश मूंदड़ा व हरनारायण मंत्री को संरक्षक, छीतर मल न्याती, रमेश मूंदड़ा, ओमप्रकाश बांगड़ व बाल किशन दूदानी को परामर्शदाता, गोपाल राठी को पूर्णेश्वर मंदिर का प्रबंधक, भगवान स्वरूप राठी को गौरी शंकर मंदिर का प्रबंधक एवं गुलाब चन्द सोमानी व कमलेश बसेर को पदेन सदस्य बनया गया।

ये बने कार्यकारिणी सदस्य: इसी प्रकार ओम प्रकाश मूंदड़ा, रामेश्वर जागेटिया, महावीर प्रसाद मूंदड़ा, तारा चंद सोमानी, धर्मी चंद न्याती, बिरदी चंद डोडिया, महेश मूंदड़ा, सत्यनारायण न्याती, रामकिशन जेथलिया, राजेंद्र दूदानी, राधेश्याम बागला, शिवराज बागला, श्याम सुंदर मूंदड़ा, शिव कुमार बियानी, राधे श्याम झंवर, राजेश डागा, राजेंद्र न्याती, दिनेश बागला, राजकुमार राठी, अशोक काबरा, दिनेश काबरा, भरत भूतड़ा, गोविंद दूदानी, अशोक तोषनीवाल व चंद्रबिहारी मांगधना को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

Exit mobile version