केकड़ी, 19 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते रविवार को केकड़ी शहर के कई इलाकों एवं अनेक गांवों में चार घण्टे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई ने बताया कि रविवार को 33 केवी फीडर संख्या 5 पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। जिसके चलते 33/11 केवी केकड़ी ग्रिड एवं 33/11 केवी रिको ग्रिड के सभी फीडरो की विद्युत सप्लाई सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी।

ये इलाके होंगे प्रभावित शटडाउन के चलते अजगरा, धुवालिया, माइक्रो, कचहरी, उद्योग, भैरूगेट व उगाई फीडर व इनसे जुड़े क्षेत्र जगदीशपुरा, कल्याण कॉलोनी, चन्द्रप्रभु नगर, राजीकय जिला चिकित्सालय, अजमेर रोड, बोहरा कॉलोनी, जूनियां गेट, जयपुर रोड, भैरूगेट, ब्यावर रोड, सावर रोड, अजमेरी गेट, कटला मस्जिद, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट व रिको एरिया एवं सरसड़ी, उगानखेड़ा, मेवदाखुर्द, उगाई व मेवदाकलां गांव की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
