Site icon Aditya News Network – Kekri News

मार्बल खदान में बड़ा हादसा, मलबे में दबने से 5 मजदूर घायल, एक की मौत, मौके पर मची चीख पुकार

केकड़ी: सावर स्थित मार्बल की खदान, जहां हादसा हुआ।

केकड़ी, 10 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर कस्बे में एक मार्बल खदान में मलबा गिरने से पांच मजदूर घायल हो गए। वहीं एक मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सावर थाना प्रभारी सुमन चौधरी मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सावर कस्बे के पुलिस थाने के पीछे स्थित राजेंद्रा मार्बल की खान में 6 मजदूर काम करने उतरे थे।

ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिरा लगभग 11:30 बजे मार्बल खदान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर अचानक से नीचे गिरने लगा। मलबा नीचे गिरते समय पत्थरों की चोट लगने से खान में काम करने उतरे मजदूर पिंटू पुत्र बालू कहार निवासी सदारा, शंकर लाल पुत्र छगनलाल रैगर निवासी सदारी, मुकेश पुत्र गोपाल कहार निवासी सदारा, रंगलाल पुत्र रामदेव माली निवासी सदारी व जीवराज लोधा निवासी डाबर थाना देवली जिला टोंक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें क्रेन के जरिए बाहर निकालकर राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हनुताराम पुत्र खंभाराम जाट निवासी नारायणपुरा थाना कुचामन मलबे में दब गया।

केकड़ी: हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेते पुलिस अधिकारी।

मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारी हादसे का पता चलते ही मौके पर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया। लेकिन खदान के अन्दर मधुमक्खी के डर से रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। करीब दो बजे बाद फिर से बचाव व राहत कार्य शुरू किया गया। सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। बचाव एवं राहत कार्य में जुटे कार्मिकों ने एलएनटी मशीनों की मदद से खदान में गिरे मलबे को हटाया। इसके बाद मलबे में दबे हनुताराम का शव बाहर निकाला गया।

गुरुवार सुबह होगा पोस्टमार्टम मृत मजदूर हनुताराम के शव को सावर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया है। पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा। मार्बल खदान में मलबा गिरने से खदान के अंदर काम कर रही दो एलएनटी मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने बताया कि मार्बल खदान में 6 मजदूर काम कर रहे थे। अचानक से मलबा गिरने लगा। जिससे पांच जने चोटिल हो गए। वहीं एक जने की मलबे में दबने से मौत हो गई।

संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

मार्बल खदान में मलबा ढहने से तीन मजदूर घायल, एक के दबे होने की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरु किया बचाव एवं राहत कार्य

https://adityanewsnetwork.com/three-laborers-injured-due-to-debris-collapse-in-marble-mine-one-feared-buried-police-reached-the-spot-and-started-rescue-and-relief-work/

Exit mobile version