Site icon Aditya News Network – Kekri News

अवैध बजरी खनन व परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना नम्बर के तीन डंपर जब्त, 5 गिरफ्तार, खनन माफिया में मचा हड़कंप

केकड़ी, 16 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे तीन डंपर जब्त किए है तथा पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया ​कि गत रात्रि को एएसआई गिरधारी सिंह को जानकारी मिली कि नेशनल हाईवे 48 पर रात्रि का फायदा उठाकर बिना नम्बरी डंपरों में अवैध बजरी का ​परिवहन किया जा रहा है।

ये हुए गिरफ्तार सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने विश्रामबाड़ी के समीप अवैध बजरी से भरे तीन डंपर जब्त कर लिए तथा इनके परिवहन में लिप्त दादिया थाना अरांई निवासी जीतू जाट पुत्र श्योजी, बड़ी होकरा थाना पुष्कर निवासी ईश्वर पुत्र आईदान व बबलू सिंह रावत पुत्र शंकर, नारेली थाना अलवर गेट अजमेर निवासी प्रहलाद गुर्जर पुत्र रामचन्द्र एवं बूबानी थाना गेगल निवासी ज्ञानसिंह रावत पुत्र उगम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

केकड़ी: भिनाय थाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए बजरी से भरे डम्पर।

खनन विभाग को किया सूचित पुलिस ने जब्त वाहन भिनाय थाने में खड़े करवाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग सावर को सूचना दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई गिरधारी सिंह, हैड कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल नवल सिंह, महेश कुमार, मनजीत सिंह, ओम सिंह व विकास शामिल है। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Exit mobile version