Wednesday, March 12, 2025
Homeखेलकूदमेजर ध्यानचन्द राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के मुकाबले शुरू, विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों...

मेजर ध्यानचन्द राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के मुकाबले शुरू, विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

केकड़ी, 02 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब के तत्वावधान में दसवीं अखिल भारतीय हाॅकी प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को पटेल मैदान में हुआ। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भंडारी मुख्य अतिथि एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, भामाशाह भंवरलाल जगरवाल, शारीरिक शिक्षक प्रतापपुरा गिरधर सिंह, धनराज चौधरी, एमएलडी संस्थान के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, भामाशाह संजीव शाह व राजीव शाह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। क्लब की ओर से अतिथियों को माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।

खेलों से होता मानसिक विकास समारोह को संबोधित करते हुए एडीएम चन्द्रशेखर भंडारी ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होने खिलाड़ियों से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने कहा कि हॉकी खेल में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करना केकड़ी की विशेषता रही है। हॉकी खेल प्रतिभाओं के मामलें में केकड़ी सम्पन्न है। यहां के अनेक हॉकी खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश स्तर पर केकड़ी का नाम रोशन किया है। संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया। इस मौके पर क्लब के मनीष शर्मा, महेन्द्र पाल सिंह, सांवरलाल चौधरी, अतुल चोटिया, नीरज गदिया, महावीर साहू, हरिनारायण बिदा, महेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र जांगिड़, मोहम्मद जावेद, हनुमान टेलर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

केकड़ी: अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि।

पहले दिन हुए मुकाबले मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि संपूर्ण प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 26 टीमे इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। समारोह के बाद शाहपुरा (राजस्थान) व छिंदवाड़ा (एमपी) के मध्य उद्घाटन मुकाबला  खेला गया। जिसमें शाहपुरा की टीम 2-1 से विजेता रही। उद्घाटन मुकाबले की शुरुआत में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मंदसौर (एमपी) व कोल्हापुर (महाराष्ट्र) के मध्य हुए मुकाबले में मंदसौर 5-0 से विजयी रही। अवध अकेडमी (UP) व ध्यानचंद हॉकी क्लब उज्जैन (एमपी) का परिणाम शूटआउट से निकला। जिसमें उज्जैन (एमपी) की टीम 5-3 से विजेता रही। मैचो के आंखों देखा हाल की कमेंट्री विनय सिंह भाटी ने सुनाई।

RELATED ARTICLES