Tuesday, October 14, 2025
Homeशासन प्रशासनमिड-डे मील में मिली बड़ी लापरवाही, बच्चों को 3 हफ्ते से नहीं...

मिड-डे मील में मिली बड़ी लापरवाही, बच्चों को 3 हफ्ते से नहीं मिले फल, सब्जी भी एक ही दी, तहसीलदार ने दिए सुधार के निर्देश

केकड़ी, 08 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान के निर्देश पर तहसीलदार बंटी राजपूत ने बुधवार को क्षेत्र के विद्यालयों में साफ-सफाई व व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नायकी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनिया का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान नायकी विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्थाएं सही मिली। वहीं मिड-डे मील की गुणवत्ता व बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी संतोषजनक पाया गया। जूनियां में मिड-डे मील में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।

केकड़ी: बच्चों के साथ बैठकर भोजन की गुणवत्ता जांचती तहसीलदार बंटी राजपूत।

खाने की गुणवत्ता खराब: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनिया में कक्षाओं व विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तो सही पाई गई, लेकिन मिड-डे मील की व्यवस्था में बड़ी खामी मिली। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के साथ भोजन किया, जिसमें खाने की गुणवत्ता खराब (गुणवत्ताहीन) पाई गई। बच्चों ने उन्हें बताया कि उन्हें पिछले तीन सप्ताह से फल वितरण नहीं किया गया है। इसी के साथ भोजन में दो सब्जी भी नहीं दी जा रही है। इस लापरवाही पर तहसीलदार बंटी राजपूत ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य को पोषाहार व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करने के कड़े निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES