केकड़ी, 23 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बीती रात केकड़ी जिला पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ। देर रात पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने अलग—अलग आदेश जारी कर विभिन्न थानों में नए थानाधिकारियों की नियुक्ति की। वहीं कई एसआई, एएसआई, हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल को भी इधर उधर कर दिया। इधर एसपी ने पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए, उधर कुछ समय बाद ही राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने आईपीएस नरेन्द्र सिंह का तबादला केकड़ी से वापस जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर के पद पर कर दिया। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईपीएस विनीत कुमार बंसल केकड़ी के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। बंसल वर्तमान में ब्यावर में पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।

जिले में नियुक्त नए थानेदार पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने एक आदेश जारी कर सीआई जितेन्द्र सिंह फौजदार को अपराध सहायक कार्यालय हाजा, सीआई राजेन्द्र सिंह कमाण्डो को थानाधिकारी केकड़ी शहर, कुसुमलता मीणा को संचित निरीक्षक पुलिस लाइन केकड़ी, एसआई अयूब खान को द्वितीय थानाधिकारी केकड़ी शहर, एसआई रतन सिंह तंवर को थानाधिकारी सावर, एसआई सत्यवान सिंह को थानाधिकारी सरवाड़, एसआई सुमन चौधरी को थानाधिकारी टोडारायसिंह, एसआई मुन्नालाल विश्नोई को चौकी बघेरा थाना केकड़ी शहर, एसआई विजय मीणा को थानाधिकारी सराना, एसआई नाहरसिंह मीणा को थानाधिकारी केकड़ी सदर एवं एसआई महादेव प्रसाद को चौकी पिपलाज थाना सावर के पद पर नियुक्त किया है।

जिले में इन्हें भी लगाया थानेदार इसी प्रकार एसआई रोडूराम को प्रभारी जिला वि. शाखा कार्यालय हाजा, एसआई सुरेन्द्र कुमार गोदारा को पुलिस लाइन केकड़ी, एसआई जगदीश चौधरी को चौकी उनियारा खुर्द थाना मोर, एसआई धर्मपाल सिंह को थानाधिकारी बोराड़ा, एसआई ओमप्रकाश को चौकी कस्बा थाना टोडारायसिंह, एसआई विजय सिंह को थानाधिकारी मोर, एसआई जगदीश को चौकी टांटोटी थाना सराना एवं एसआई हरिराम को थानाधिकारी भिनाय के पद पर नियुक्त किया है। इसी के साथ एसआई रोडूराम अपने कार्य के अतिरिक्त अपराध शाखा (रीडर) का काम भी देखेंगे। इसी के साथ एसपी ने अलग—अलग आदेश जारी कर 6 एएसआई, 23 हैड कांस्टेबल, 114 कांस्टेबल एवं 2 वाहन चालकों का तबादला केकड़ी जिले के विभिन्न थानों में किया है।