केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने हरियाणा भेजे गए पन्द्रह लाख रुपए का चना खुर्द बुर्द करने के मामले में ट्रक चालक एवं मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। पड़ताल के दौरान खाली ट्रक नीमराना में खड़ा मिल गया, लेकिन माल का कहीं पता नहीं चला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूनियां निवासी योगेश कुमार जैन पुत्र अशोक कुमार जैन की केकड़ी मंडी में मैसर्स मदन लाल मनोहर लाल जैन के नाम से आढ़त की दुकान है।
नियत समय पर नहीं पहुंचा ट्रक उपरोक्त फर्म द्वारा कृषि जिंस खरीद फरोख्त का कार्य किया जाता है। गत 17 मई को योगेश ने 217 क्विंटल चना (410 बैग) चौधरी ट्रांसपोर्ट कम्पनी जयपुर रोड के माध्यम से ट्रक संख्या आरजे 32 जीबी 5631 में भरकर प्लेटिनम फूड प्राइवेट लि. राई फूड पार्क राई सोनीपत (हरियाणा) के लिए बुक करवाया। उक्त ट्रक कुलदीप जाट पुत्र शिवलाल जाट निवासी जयसिंहपुरा कोटपूतली चला रहा था। ट्रक 20 मई तक राई (हरियाणा) नहीं पहुंचा।
चालक व मालिक से नहीं हुआ सम्पर्क ट्रांसपोर्ट कम्पनी से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि ट्रक नीमराना में खड़ा है। माल के बाबत पता किया तो पता चला कि ट्रक चालक माल को खुर्द बुर्द कर फरार हो गया है। प्रार्थी ने ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों से सम्पर्क नहीं हो पाया। पुलिस ने ट्रक चालक कुलदीप जाट एवं ट्रक मालिक राजू पुत्र धर्मचन्द जाट निवासी जयसिंहपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।