केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ एवं जिलाध्यक्ष आनन्द शर्मा ने मनोज गुर्जर को केकड़ी उपखंड का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए संगठन हित में कार्य करने एवं जल्द से जल्द उपखंड कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश दिए है। मनोज गुर्जर के उपखंड अध्यक्ष बनने पर स्थानीय पत्रकारों एवं गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उपखण्ड अध्यक्ष नियुक्त होने पर मनोज गुर्जर ने कहा कि पत्रकार हित को लेकर कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है।


